दैनिक सांध्य बन्धु मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज़ दाढ़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद तलाक तक पहुंच गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मौलाना शाकिर ने अपनी पत्नी अर्शी को तीन तलाक दे दिया है। शाकिर का आरोप है कि दाढ़ी न कटवाने की वजह से उसकी पत्नी पहले तो छोटे भाई के साथ भाग गई, और फिर लौटकर उस पर संगीन आरोप लगाने लगी।
शाकिर ने बताया कि करीब चार महीने पहले उसका निकाह इंचौली निवासी अर्शी से हुआ था। निकाह के बाद अर्शी को उसकी दाढ़ी पसंद नहीं आई और उसने बार-बार उसे शेव करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। शाकिर ने कहा, “मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं, और दाढ़ी रखना मेरे ईमान का हिस्सा है।”
शाकिर ने आरोप लगाया कि अर्शी ने अपने देवर साबिर के साथ मिलकर घर छोड़ दिया। तीन महीने तक उसने पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः शाकिर ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
कुछ समय बाद अर्शी लौट आई, लेकिन उसने शाकिर पर 'नामर्द' जैसे आपत्तिजनक आरोप लगाए और 5 लाख रुपये की मांग करते हुए बदनाम करने की धमकी दी। शाकिर का कहना है कि अर्शी इस्लामी जीवनशैली को नहीं अपनाना चाहती थी, और वह पर्दा तक नहीं करती थी।
इन सब विवादों और आरोपों से परेशान होकर मौलाना शाकिर ने पत्नी अर्शी को तीन तलाक दे दिया। शाकिर ने कहा कि अब अर्शी उसी के साथ रहे जिसके लिए उसने घर छोड़ा था।
शाकिर का कहना है कि वह अब कानूनी सलाह लेकर मामले को आगे बढ़ाएगा, ताकि उसे बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।