दैनिक सांध्य बन्धु बेंगलुरु। आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हराकर सीजन में दूसरी बार शिकस्त दी। इस रोमांचक जीत के साथ बेंगलुरु 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं।
बेंगलुरु के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी जमाकर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाकर स्टेडियम में तूफान मचा दिया।
विराट कोहली ने 62 रन और जैकब बेथेल ने 55 रन की शानदार पारियां खेलीं। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। बावजूद इसके टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु की जीत में लुंगी एनगिडी ने अहम भूमिका निभाई और 3 विकेट लिए। चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने भी 3 विकेट चटकाए, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।
बेंगलुरु ने लगातार चौथा मुकाबला जीतकर मजबूत वापसी की है। वहीं चेन्नई को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।