दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबलपुर ने वक्फ बोर्ड जबलपुर के अध्यक्ष समसुल हसन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा मध्यप्रदेश के निर्देश पर यह नोटिस विगत दिनों से उनके संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतों के बाद जारी किया गया है। नोटिस में हसन से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने की मांग की गई है।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाते हुए उन नेताओं को चेतावनी दी है जो बिना अनुमति संगठन के समानांतर कार्य कर रहे हैं। संगठन ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष से ऐसे नेताओं की सूची भोपाल भेजने के निर्देश दिए गए हैं जो समानांतर संगठन बनाकर कार्यक्रम चला रहे हैं।
Tags
jabalpur