MP News: भाजपा करेगी सदस्यों का वेरिफिकेशन, चोर-बदमाशों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान में जुड़े सदस्यों की गहन जांच की प्रक्रिया शुरू की है। पार्टी अब उन सदस्यों को संगठन से बाहर करेगी जिनका आपराधिक बैकग्राउंड होगा। सदस्यता अभियान के पूरे होने के बाद पार्टी सभी नए सदस्यों का वेरिफिकेशन करेगी, और जो संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें संगठन से हटा दिया जाएगा।

सदस्यों की होगी पूरी जांच

पार्टी को जानकारी मिली है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मिस्ड कॉल देकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इसके चलते पार्टी के संगठन शक्ति केंद्रों के जरिए प्रत्येक सदस्य की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सदस्यता अभियान में सावधानी की हिदायत

प्रदेशभर में भाजपा नेताओं को निर्देश दिया गया है कि सदस्य बनाते समय सावधानी बरती जाए। अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने सदस्यता ली है, जिससे पार्टी की छवि खराब हो सकती है, तो उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा।

गंभीर अपराधियों पर विशेष नजर

इंदौर शहर के भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने बताया कि जिन सदस्यों पर रासुका, बलवा जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं, उन पर विशेष स्क्रूटनी की जा रही है। ऐसे सदस्यों को पार्टी से बाहर करने की योजना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post