News Update: केरल के कासरगोड में आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट, 150 से अधिक घायल, 8 की हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु तिरुवनंतपुरम। केरल के कासरगोड स्थित अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान भयानक ब्लास्ट हो गया। रात करीब 12:30 बजे हुई इस दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंदिर में चल रही आतिशबाजी के दौरान एक चिंगारी पटाखों के गोदाम तक जा पहुंची, जिससे ब्लास्ट हुआ। गोदाम में 25,000 रुपए के पटाखे रखे हुए थे, जिनके जलते ही धमाका हो गया। पुलिस ने बताया कि मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं लिया था।

पुलिस ने इस हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हादसे के बाद मंदिर कमेटी पर लापरवाही का आरोप भी लग रहा है।

घायलों को परियारम मेडिकल कॉलेज, मेंगलोर, कुन्नूर और कासरगोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस चीफ और कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

CPI(M) के विधायक एम. राजगोपाल ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने जिला कलेक्टर से घटना की जानकारी ली और इसे छोटी आतिशबाजी की चिंगारी का परिणाम बताया।

ब्लास्ट में घायल हुई एक महिला ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान मंदिर में काफी भीड़ थी। धमाके के बाद भगदड़ मच गई और कई लोग भागने के दौरान घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post