दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटनी से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में डेंगू का इलाज करवा रहे दहेज उत्पीड़न के आरोपी संतू भूमिया सोमवार शाम अस्पताल से फरार हो गया। संतू, जो 2022 से दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में कटनी जेल में बंद था, को डेंगू की पुष्टि होने पर मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।
कटनी पुलिस लाइन के आरक्षक अमित सिंह को संतू की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। शाम साढ़े पांच बजे संतू ने बाथरूम जाने की बात कही और उसे टॉयलेट ले जाया गया। संतू ने टॉयलेट की आपातकालीन खिड़की से कूदकर भागने का रास्ता ढूंढ निकाला। आरक्षक ने तुरंत गढ़ा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। अब कटनी पुलिस संतू के परिवार और परिचितों से पूछताछ कर रही है।
रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर ने बताया कि कटनी से रेफर किए गए इस बंदी के भागने की पूरी घटना की जांच की जा रही है।