MP News: कार ने बाइक सवार दो मेडिकल स्टूडेंट को मारी टक्कर, एक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। इंदौर रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल स्टूडेंट्स को इंदौर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान हिमांशु जमरे ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया।

हादसा खंडवा-इंदौर हाईवे पर छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार दो मेडिकल छात्रों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि हिमांशु जमरे का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और आशीष जाधव का चेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर गहरी चोट के चलते आशीष कोमा में चले गए हैं।

दुर्घटना के बाद, मौके से कार चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और आरोपी की तलाश की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. रणजीत बडौले ने बताया कि दोनों छात्र 2022 बैच के थे और खरगोन के रहने वाले थे। हादसे के बाद उन्हें तुरंत इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां न्यूरो सर्जन को उनकी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post