दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में सहकारी समितियों में तैनात 750 से अधिक कर्मचारियों ने वेतनवृद्धि के आदेश के बावजूद वेतन न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 31 अक्टूबर तक बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला, तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।
कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल वेतनवृद्धि की घोषणा की थी, जो अन्य जिलों में लागू हो चुकी है। लेकिन जबलपुर जिले के 200 से अधिक कर्मचारियों को अब तक पुराना वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। इस गंभीर समस्या के चलते दीपावली के पर्व पर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को बताया। कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर बातचीत कर समाधान किया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सहकारी समिति के कर्मचारी कपिल मिश्रा ने कहा कि जिले की लचर व्यवस्था के कारण कर्मचारियों को बार-बार कलेक्ट्रेट और विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर 30 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 31 अक्टूबर को वे सामूहिक आत्मदाह करेंगे।