Jabalpur Breaking News: आठ आदतन अपराधियों का जिला बदर, 11 अपराधियों को हर माह थाने में हाजरी देने के आदेश


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आठ आदतन अपराधियों को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। इसके अलावा, 11 अन्य अपराधियों को निगरानीशुदा घोषित करते हुए हर माह थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। यह कार्यवाही राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जिले में शांति बनाए रखना और अपराधियों पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करना है।

जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इन आठ अपराधियों के खिलाफ यह कदम उठाया है। इन अपराधियों पर समाज विरोधी गतिविधियों जैसे मारपीट, जुआं-सट्टा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, लूट, चोरी, दहेज प्रताड़ना और अवैध शराब रखने के गंभीर मामले दर्ज हैं। जिला बदर के आदेश के तहत इन अपराधियों को 48 घंटे के भीतर जिले की सीमा से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं और इनकी जिला बदर की अवधि में इन पर जबलपुर सहित मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह और उमरिया जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश और निवास करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

जिन आठ अपराधियों को जिला बदर किया गया है, उनमें शामिल हैं:

सरफराज उर्फ बबलू कुरैशी (47 वर्ष, थाना गोरखपुर)

कैलाश उर्फ बबलू बाल्मिक (46 वर्ष, थाना गढ़ा)

राकी उर्फ राकेश लोधी (32 वर्ष, थाना चरगवां)

पंकज नन्हेट (34 वर्ष, थाना हनुमानताल)

संतोष पटेल (45 वर्ष, थाना पनागर)

आशाराम काछी (थाना पनागर)

सौरभ पटेल (23 वर्ष, थाना पनागर)

अनुज पटेल उर्फ अन्नू (थाना शहपुरा)

11 अपराधियों को हर माह थाने में उपस्थिति देने के आदेश

जिला दंडाधिकारी ने 11 अन्य अपराधियों को निगरानीशुदा घोषित किया है, जिन्हें हर महीने तय तारीखों पर थाने में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इन अपराधियों पर भी गंभीर मामले दर्ज हैं, और उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं। इन अपराधियों को हर माह अपने-अपने थाने में उपस्थिति दर्ज करानी होगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इन 11 अपराधियों में शामिल हैं:

मुकेश विश्वकर्मा (ग्राम बिछुआ, थाना चरगवां) - 7 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

गुलाब वंशकार (सुभाष वार्ड बड़ी खेरमाई, थाना पनागर) - 12 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

किल्लू उर्फ निजाम (पठानी मोहल्ला, थाना पनागर) - 12 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

अनिल कुचबंधिया (कूड़न मोहल्ला, थाना कटंगी) - 6 माह तक प्रत्येक माह की 6, 16 और 26 तारीख को

धर्मेंद्र कुमार बेन (बगीचा नंबर-66, थाना केंट) - 8 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

प्रतीक पासी (गली नंबर-23 पासी मोहल्ला, थाना केंट) - 7 माह तक प्रत्येक माह की 10 और 25 तारीख को

सूरज चौधरी (तिलहरी, थाना गोराबाजार) - 10 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

कुलदीप केवट (रैपुरा, थाना पनागर) - 4 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

अभिषेक केवट (रैपुरा, थाना पनागर) - 3 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

मनोहर राव उर्फ गोलू (नेहरू नगर पुल नंबर-2, थाना केंट) - 7 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

विकास पटेल उर्फ विक्की (नया मोहल्ला, थाना ओमती) - 6 माह तक प्रत्येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को

Post a Comment

Previous Post Next Post