दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में पानी के टैंकर को लेकर हुए विवाद के बाद नगर निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे को हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें उन पर और सुभाष नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में चिंटू चौकसे को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस केस में सात अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, विवाद देर रात हीरानगर थाना क्षेत्र में हुआ, जब पानी के टैंकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए, जिनमें भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक को गंभीर चोटें आईं और वे अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना के बाद कपिल पाठक के बयान के आधार पर पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। वहीं, चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने थाने के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।