Jabalpur News : फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला को किया बदनाम, साइबर सेल से की शिकायत


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 
किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक 45 वर्षीय महिला को बदनाम करने की कोशिश की है। महिला को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए, जिससे उसकी सामाजिक छवि खराब करने का प्रयास किया गया।

महिला के परिचितों को उस फर्जी प्रोफाइल से संदेश भेजे गए जिनमें महिला के साथ अंतरंग संबंधों का दावा किया गया और उस पर अभद्र टिप्पणियां की गईं। महिला की सहेली को भी इस तरह के संदेश मिले, जिसके बाद उसने पीड़िता को जानकारी दी।

महिला ने अपने बेटे के मोबाइल से जब फर्जी प्रोफाइल को देखा तो उसमें उसके नाम और तस्वीर के साथ अश्लील बातें लिखी हुई थीं। महिला ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत की, लेकिन इसकी भनक लगते ही आरोपी ने और आपत्तिजनक बातें पोस्ट करनी शुरू कर दीं। अब महिला ने घमापुर थाने में भी शिकायत दी है। पुलिस फर्जी प्रोफाइल के पीछे छिपे व्यक्ति की पहचान में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post