Jabalpur : साउथ सिविल लाइंस से उन्मेश जैन लापता


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur ।  स्वर्गीय श्री वी. के. जैन, पूर्व प्राचार्य जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, के बड़े सुपुत्र इंजीनियर उन्मेश जैन आज सुबह से लापता हैं। वे आज सुबह अपने निवास साईं बाबा मंदिर के पास, साउथ सिविल लाइंस से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे।

परिजनों के अनुसार, उन्मेश जैन पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मानसिक रूप से अस्थिर चल रहे हैं। इस कारण उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

परिवार ने आम जनता से तलाश में सहयोग करने की अपील की है ।

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया उनकी तलाश में मदद करें। यदि वे आपको कहीं दिखाई दें या उनके बारे में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:

📞 अतुला जैन – 97555 66299
📞 सुयोग जैन – 90264 96532
📞 विवेक जैन – 94221 01022
📞 अनुराग गढ़ावाल – 94251 54863
📞 युवराज गढ़ावाल – 98932 09878

Post a Comment

Previous Post Next Post