Katni News : बच्चों को शराब पिलाने के आरोप में प्राथमिक शिक्षक पर कार्रवाई, जांच समिति गठित

Katni News : बच्चों को शराब पिलाने के आरोप में प्राथमिक शिक्षक पर कार्रवाई, जांच समिति गठित
दैनिक सांध्य बन्धु कटनी / Katni।
शासकीय प्राथमिक शाला, पुरानी बस्ती खिरहनी के एक शिक्षक पर बच्चों को शराब पिलाने और इसके लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

जांच समिति की कमान तहसीलदार बरही श्री नितिन पटेल को सौंपी गई है। इस टीम में बडवारा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी. आर. भगत, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री इन्द्र कुमार साहू, और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सुबरण सिंह राजपूत शामिल हैं। समिति को 20 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
वायरल विडियो
बताया जा रहा है कि जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं, उनका नाम लाल नवीन प्रताप सिंह है। उनके खिलाफ वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बडवारा तय किया गया है। नियमानुसार, निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और नैतिक विकास से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post