MP News: फोरलेन पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर, ड्राइवर की मौत, झोपड़ी में घुसा ट्राला

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर शुक्रवार शाम को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जहां एक ट्रैक्टर और ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राला ट्रैक्टर को घसीटता हुआ सड़क से नीचे उतरकर पास की एक झोपड़ी में जा घुसा और इसमें आग लग गई।

हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर दयाराम मुनिया, निवासी ग्राम खेड़ी (ग्राम पंचायत सिमलावदा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झोपड़ी में घुसने से पहले ट्राला एक बिजली पोल से टकराया, जिससे घर्षण के कारण आग लग गई। आग की लपटें देखकर स्थानीय ग्रामीण पानी की कैन लेकर आग बुझाने दौड़े, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

हादसे के वक्त झोपड़ी में कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना के बाद फोरलेन पर भारी भीड़ जमा हो गई, और देखते ही देखते ट्राले में आग की लपटें फैल गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post