समाज विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने कड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी की गरिमा और सामाजिक समरसता को आहत करने वाले दो नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। आचार्य विद्यासागर मंडल की मंडल अध्यक्ष श्रीमती जागृति शुक्ला और पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
दोनों नेताओं ने समाज विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश नेतृत्व ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और पार्टी की छवि बनाए रखने के लिए तत्काल निष्कासन का फैसला लिया।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार की समाजविरोधी, आपत्तिजनक या विभाजनकारी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करती। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक समरसता, मर्यादा और अनुशासन का पालन करे, यही अपेक्षा है।