Jabalpur News: मदन महल दरगाह मे चौथा मेला संपन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे जुमेरात को ग्यारहवीं शरीफ के चौथे मेले का एहतेमाम किया गया । इस मौक़े मुतवल्ली सैयद कादिर अली कादरी की कयादत में सज्जादानशीन सूफी मुबारक कादरी, निजाम कादरी, आफ़ताब कादरी, सलामत कादरी, अब्बू बाबा कादरी,असगर कादरी इनायत कादरी,शराफत कादरी, आदि ने मीनारे मुक्कदस मे चादर शरीफ पेश की। मेले काफी तादाद मे अक़ीदतमंदो का जमावड़ा रहा।

आख़री मेला सूफ़ी संत सम्मेलन - आगामी 31 अक्टूबर को ग्यारहवीं शरीफ के आख़री मेले का एहतेमाम किया गया है। आख़री मेले मे हजारों स्थानीय व दूर दराज से आये जायरीन अपनी हाजरी पेश करेंगे। 1 नवंबर जुमा को क़ुल शरीफ व हाजी कदीर सोनी की अध्यक्षता एवं हाजी मक़बूल रज़वी की मुख्य अतिथि मे सूफ़ी संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । जिसमें  सभी सिलसिलों के सूफ़ी संत शामिल होंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे। जिसके उपरांत सूफी संतो को विदाई दी जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post