ग्वालियर फायरिंग कांड: सात फरार आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन और प्लॉट विवाद में हुई फायरिंग के सात फरार आरोपियों को बुधवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को एमिटी कॉलेज की पहाड़ियों से पकड़ा और उनके पास से दो राइफल भी बरामद की गईं। इस मामले में अभी चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह घटना 2 अक्टूबर को लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में हुई थी, जब दो पक्षों में प्लॉट विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। पुलिस ने धनुआ गुर्जर की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच में पाया कि एक पक्ष मुरैना का और दूसरा ग्वालियर का है।

पुलिस ने विशेष टास्क फोर्स का गठन कर एसआई बृजमोहन शर्मा और उनकी टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया। इसके बाद जगत सिंह गुर्जर, शिवनारायण गुर्जर, कल्ली गुर्जर, माखन गुर्जर और भानू गुर्जर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार के अनुसार, आरोपियों से दो राइफल भी बरामद की गई हैं, और बाकी चार फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post