MP News: बजरंग दल की शिकायत पर गरबा आयोजन निरस्त, आयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप, पुलिस ने टेंट और पोस्टर हटवाए

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। भंवरकुआ इलाके में बुधवार को होने वाला मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन पुलिस द्वारा निरस्त कर दिया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजन स्थल से टेंट और पोस्टर हटवा दिए। पुलिस को यह शिकायत राम दांगी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दी थी।

शिकायत के अनुसार, पिछले कई वर्षों से फिरोज खान नामक व्यक्ति द्वारा गरबा आयोजन किया जा रहा था, जिसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया गया। पुलिस ने विवाद की स्थिति को देखते हुए आयोजन को निरस्त कर दिया। आयोजक ने आयोजन की अनुमति दीपक हार्डिया के नाम से ली थी।

इंदौर के खजराना इलाके में माता की मूर्ति को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने की सूचना पर हिंदूवादियों ने विरोध जताया। पुलिस जांच में बुर्के जैसी ड्रेस का कोई प्रमाण नहीं मिला, लेकिन मूर्तिकार से पूछताछ की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा आयोजनों को लेकर विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने पंडालों में प्रवेश से पहले गोमूत्र पिलाने की बात कही। बयान की आलोचना के बाद वर्मा ने इसे निजी मत बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post