MP News: दो महिला अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग की दो महिला अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। सहायक ग्रेड-3 किरण जोशी और इंस्पेक्टर विजया भीलाला ने ठेकेदार से जीएसटी नंबर जारी करने के बदले 6000 रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 3500 रुपये में मामला तय किया। लोकायुक्त की टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर दोनों अधिकारियों को पकड़ने की योजना बनाई और उन्हें कार्यालय में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

घटना के दौरान किरण जोशी और विजया भीलाला ने ठेकेदार को ऑफिस में बुलाया और रिश्वत की राशि ड्रॉज में रखने को कहा। जैसे ही ठेकेदार ने पैसे दिए, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय किरण जोशी रोने लगी और सिर पकड़कर बैठ गई। ठेकेदार दीप सिंह बुनकर ने बताया कि वह डेढ़ महीने से जीएसटी नंबर के लिए चक्कर लगा रहा था, लेकिन अधिकारियों ने रिश्वत मांगी थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post