दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलानिकेतन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जबलपुर में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 7 अक्टूबर, सोमवार को कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का आयोजन किया जाएगा। इस काउंसलिंग में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एवं प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर दिए जाएंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य के अनुसार, प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों की प्रतिलिपियां एवं शुल्क के साथ 7 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, अगर 7 अक्टूबर को सीटें रिक्त रहती हैं, तो महाविद्यालय द्वारा क्रमशः 8 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को भी काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
Tags
jabalpur