दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। घाटीगांव घेंगोली के रपटे पर 15 सितंबर को एक अज्ञात युवती की लाश बोरे में बंद पाई गई थी। घटना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मृतका की शिनाख्त करने में असफल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि युवती की हत्या सिर और आंख पर गहरे घाव और गला घोंटने से की गई थी। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
युवती की उम्र 19 से 21 साल के बीच बताई जा रही है, और उसने सलवार-सूट पहना हुआ था। पुलिस ने लापता युवतियों की जांच शहर के अलावा अन्य जिलों और राज्यों में भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होते ही हत्यारों तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।