Jabalpur News: कछपुरा स्टेशन पर पटरी सुधार कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में बदलाव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में कछपुरा रेलवे स्टेशन पर पटरी सुधार और प्री-नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह कार्य 5 से 9 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

रद्द की गई ट्रेनें:

जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर (05703) - 5 से 8 अक्टूबर तक रद्द।

नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर (05704, 05706) - 6 से 9 अक्टूबर तक रद्द।

रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी (22187) और अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी (22188) - 6 से 9 अक्टूबर तक रद्द।

बदले गए मार्ग:

भोपाल-रीवा एक्सप्रेस (22145) 6 अक्टूबर से भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होते हुए चलेगी।

रीवा-भोपाल एक्सप्रेस (22146) 5 और 7 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-बीना से होकर जाएगी।

जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस (11464) 6, 8 और 9 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी।

भुसावल-कटनी एक्सप्रेस (19013-14) 5 से 8 अक्टूबर तक इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

रद्द सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन:

रीवा से जबलपुर होकर सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन (02185) 6 अक्टूबर और सीएसएमटी से रीवा आने वाली ट्रेन (02186) 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post