दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में कछपुरा रेलवे स्टेशन पर पटरी सुधार और प्री-नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह कार्य 5 से 9 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
रद्द की गई ट्रेनें:
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर (05703) - 5 से 8 अक्टूबर तक रद्द।
नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर (05704, 05706) - 6 से 9 अक्टूबर तक रद्द।
रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी (22187) और अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी (22188) - 6 से 9 अक्टूबर तक रद्द।
बदले गए मार्ग:
भोपाल-रीवा एक्सप्रेस (22145) 6 अक्टूबर से भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होते हुए चलेगी।
रीवा-भोपाल एक्सप्रेस (22146) 5 और 7 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-बीना से होकर जाएगी।
जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस (11464) 6, 8 और 9 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी।
भुसावल-कटनी एक्सप्रेस (19013-14) 5 से 8 अक्टूबर तक इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
रद्द सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन:
रीवा से जबलपुर होकर सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन (02185) 6 अक्टूबर और सीएसएमटी से रीवा आने वाली ट्रेन (02186) 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।