News Update: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने रची

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में रहने वाले भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ में साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि अनमोल ने सुजीत सुशील सिंह उर्फ डब्बू के जरिए हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

साजिश के तहत अनमोल ने डब्बू से सिद्दीकी के घर की रेकी कराई। डब्बू ने राजस्थान से हथियारों का इंतजाम कर शूटर्स तक पहुंचाए। शूटर्स ने करजत-खोपोली रोड के पास जंगल में पेड़ों पर गोली चलाने की प्रैक्टिस भी की थी, जिससे वे हमले के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। पुलिस के अनुसार, यह प्रैक्टिस सितंबर में हुई थी।

गिरफ्तार आरोपी राम कनौजिया ने खुलासा किया कि उसे सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था और उसने इसके लिए एक करोड़ रुपए की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के फोन से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की एक तस्वीर भी बरामद की है, जो स्नैपचैट के जरिए भेजी गई थी।

गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है और उसके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अनमोल का नाम इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और अभिनेता सलमान खान के धमकी मामले में भी सामने आ चुका है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को भी धमकी दी थी। धमकी भरे संदेश में लिखा था कि सलमान को 5 करोड़ रुपए देने होंगे अन्यथा उनका भी हाल सिद्दीकी जैसा होगा। साथ ही, पुलिस का कहना है कि शूटर्स ने सिद्दीकी की लोकेशन को फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स से ट्रैक किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post