Jabalpur News: जनेकृविवि में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी सम्पन्न, पौधों की नई किस्मों के विकास के लिए रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर में गुरुवार को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पीपीवीएफआरए (पौध संरक्षण और कृषक अधिकार प्राधिकरण) नई दिल्ली के रजिस्ट्रार जनरल डॉ. दिनेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संगोष्ठी का उद्देश्य पौधों की नई किस्मों के विकास के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देना और इसमें निवेश को प्रोत्साहित करना था।

डॉ. अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पौधों की नई किस्मों के विकास के लिए निरंतर शोध कार्य आवश्यक है, जिससे किसानों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जोर दिया कि किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें नई किस्मों के विकास में शामिल करना महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम में पन्ना, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों के किसानों को प्रजनक बीज अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा और पीपीवीएफआरए के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

संगोष्ठी में वैज्ञानिकों और विश्वविद्यालय के कई विभागों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें पौध प्रजनक एवं आनुवंशिकी विभाग के वैज्ञानिकों की सराहना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post