Jabalpur News: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। जबलपुर से दानापुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा, और रानी कमलापति-दानापुर के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और यात्रा आसान हो सके।

जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01705) 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को रात 5:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01706 हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन को सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रोका जाएगा।

जबलपुर रेल मंडल ने टिकट जांच अभियान के तहत 6 महीनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 1.90 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़ा है, जिससे रेलवे ने जुर्माना सहित 16.31 करोड़ रुपये की वसूली की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post