दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार को हुए ब्लास्ट की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता फैक्ट्री के महाप्रबंधक आरके गुप्ता करेंगे। रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार, पुणे से सीएमडी देवाशीष बैनर्जी बुधवार को जबलपुर पहुंचे और दोपहर में घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। जांच रिपोर्ट जल्द ही मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
घटना से नाराज कर्मचारियों ने सीएमडी को घेरने की योजना बनाई है, क्योंकि वे इस हादसे को अत्यधिक वर्कलोड से जोड़ रहे हैं। जांच कमेटी इस पहलू की भी समीक्षा करेगी। हादसे में घायल कर्मचारी श्यामलाल और चंदन कुमार की हालत अभी भी गंभीर है और उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
इस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों, एलेक्जेंडर टोप्पो और रणवीर कुमार की मौत हो गई थी। एलेक्जेंडर टोप्पो का अंतिम संस्कार बुधवार को बिलहरी कब्रस्तान में किया जाएगा, जबकि रणवीर कुमार का शव उनके पैतृक स्थान कानपुर भेजा जाएगा। फैक्ट्री प्रशासन ने निर्णय लिया है कि फिलिंग सेक्शन में अब केवल विशेषज्ञ कर्मचारी ही काम करेंगे।
Tags
jabalpur