Jabalpur News: तीन दिनों में अपराधियों पर पुलिस का प्रहार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर, जिले में जुआ, सट्टा और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई। उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा और  सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।

तीन दिनों में अपराधियों पर शिकंजा

आदतन अपराधियों पर कार्रवाई: 12 आदतन अपराधियों के खिलाफ धारा 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की गई।

वाद विवाद करने वालों पर शिकंजा: 232 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 126/135 (3) बी.एन.एस.एस (107/116 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारियां एवं जब्ती: 36 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस (151 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, 49 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1530 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और 117 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।

अवैध हथियार रखने वाले 8 व्यक्तियों पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उनसे 8 चाकू जब्त किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post