दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ होने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसका प्रभाव निम्नानुसार होगा:
1. गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर 2024 से रीवा स्टेशन से प्रारंभ नहीं होगी और अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर 2024 से सीएसएमटी स्टेशन से प्रारंभ नहीं होगी और अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 रेल मदद का उपयोग करके ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।
Tags
jabalpur