Jabalpur News: सूने मकान में चोरी, हजारों का माल व नकदी ले उड़े चोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कॉलोनी, जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों का माल और नकदी चुरा ली। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवा टाउन निवासी सुनील जैन रिश्तेदारी में नागपुर गए हुए थे। जब वह आज सुबह घर लौटे, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और अलमारी भी टूटी हुई है। चांदी के बर्तन, भगवान के छत्र, चंवर, पायल, बिछिया और नगद राशि 25,000 रुपए गायब मिले।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक महीने के भीतर कॉलोनी में यह चौथी चोरी की घटना है। इससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं और उन्होंने पुलिस से गश्त तेज करने की मांग की है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post