दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में 21 अक्टूबर को हिस्ट्रीशीटर इरफान की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि इरफान के पिता हसन खान ने ही अपने बेटे को मरवाने के लिए 50 हजार रुपये में सुपारी दी थी। इरफान को नशे और जुए की लत थी, जिससे परिवार तंग आ चुका था। हसन ने अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार नामक शूटरों को हत्या की सुपारी दी थी और खुद इरफान को घटनास्थल तक लेकर गया।घटना के दौरान इरफान के सिर और सीने में गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इरफान का शव बदनापुरा-अकबरपुर की पहाड़ी पर मिला। पुलिस को इरफान के पिता हसन पर शक हुआ और पूछताछ में हसन ने हत्या की साजिश का खुलासा किया।
MP News: पिता ने ही करवाई बेटे की हत्या, नशे और अपराध से परेशान होकर दी 50 हजार में सुपारी
byEditor In Chief
-
0