Jabalpur News: नेमा हार्ट हॉस्पिटल में लगी आग से मचा हड़कंप ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के दीनदयाल चौक स्थित नेमा हार्ट हॉस्पिटल में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिल्डिंग के 5वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। हालाँकि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह पास से गुजर रही बारातों में फोड़े जा रहे पटाखे माने जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ही समय में दो से तीन बारातें निकल रही थीं और उसी दौरान पटाखों की चिंगारी से पांचवीं मंजिल में आग भड़क उठी। हालांकि नेमा हॉस्पिटल का मुख्य संचालन भवन की तीन मंजिलों पर होता है, लेकिन पांचवीं मंजिल पर कुछ अन्य उपयोगी सामग्री रखी जाती थी।

अस्पताल प्रशासन ने फौरन हरकत में आते हुए बिल्डिंग में मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इनमें से कई मरीज गंभीर हालत में थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आसपास के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल स्टाफ की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था। इसके बावजूद एहतियातन दमकल कर्मियों ने पूरी इमारत की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि आग पूरी तरह बुझ चुकी है।

जबलपुर प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने यह जानने के लिए भी कदम उठाए हैं कि क्या अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं। साथ ही, बारातों की पटाखा गतिविधि पर भी सख्त निगरानी रखने की बात कही गई है।

घटना के बाद स्थानीय निवासियों और मरीजों के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के चलते उन्होंने राहत की सांस ली। कई लोगों ने कहा कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

अस्पताल प्रशासन ने घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि वह हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। वर्तमान में अस्पताल की इमारत को खाली कर दिया गया है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post