बेटी की शादी से पहले मां ने दामाद संग रचाई शादी

दैनिक सांध्य बन्धु गोंडा। यूपी के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। यह मामला अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी जैसा ही है, जिसने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया जा रहा है कि गोंडा के इस कपल ने अयोध्या के मंदिर में शादी कर ली और पुलिस से बचने के लिए बेंगलुरु भाग गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी खोड़ारे थाना क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी दौरान युवक की सास से भी बातचीत बढ़ने लगी। दोनों घंटों-घंटों तक मोबाइल पर बात करते थे, जिससे लड़की को शक होने लगा। अलीगढ़ की घटना को देखते हुए लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया।

लड़की की शादी अब 9 मई को किसी और युवक से तय कर दी गई थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां, उसकी पहली मंगनी वाले युवक के साथ घर से फरार हो गई। परिजन तब हैरान रह गए जब उन्हें इस भागने की खबर मिली। तीन दिन तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया।

जांच में पता चला कि दोनों पहले अयोध्या पहुंचे और मंदिर में शादी की। फिर बेंगलुरु की ओर रवाना हो गए। दोनों परिवार इस घटना से गहरे सदमे में हैं। लड़की के परिजनों ने कहा कि अब वह गांव में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सास-दामाद की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post