दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूँ का विक्रय करने किसानों के लिये स्लॉट बुक करने की 30 अप्रैल अंतिम तारीख है। शासन द्वारा तय उपार्जन नीति के मुताबिक 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक कराने वाले किसान 5 मई तक उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ का परिदान कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा किसानों के हित को देखते हुये रबी विपणन वर्ष 2025- 26 में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन हेतु स्लॉट बुक करने की अवधि 25 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई थी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के ऐसे सभी किसानों से 30 अप्रैल की नियत तिथि तक स्लॉट बुक करा लेने का आग्रह किया है, जिन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूँ के विक्रय के लिये पंजीयन कराया है लेकिन किन्ही कारणोंवश अभी तक स्लॉट बुक नहीं करा सके हैं।
Tags
jabalpur