Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना गढा का वार्षिक निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आज थाना गढ़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने मालखाने, हथियार, रायट ड्रिल सामग्री और हवालात सहित थाने में संधारित रजिस्टरों की गहन जांच की। जप्त माल के उचित संधारण को देखकर उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने लंबित सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और कमजोर वर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की बात दोहराते हुए उन्होंने लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। सक्रिय गुंडा बदमाशों, चाकूबाजों एवं आदतन अपराधियों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की जमानत जो जमानत पर रहते हुए दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए हैं, विधिवत निरस्त कराई जाए। जिन अपराधियों के खिलाफ दो या दो से अधिक प्रकरण दर्ज हैं, उनका फाइनल बाउंड ओवर कराएं ताकि उल्लंघन की स्थिति में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 141 (122 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर पतासाजी करने और उन पर इनाम घोषित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने में सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, गुण्डा फाइल और प्रोफाइल को अपडेट करने पर जोर दिया। पिछले 10 वर्षों से अपराध से दूर निगरानी बदमाशों को माफी देने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए और हर छोटी घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। इससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बना रहना आवश्यक है।

निरीक्षण के अंत में श्री उपाध्याय ने थाने में उपस्थित कर्मचारियों से उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि यदि कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं, उसका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post