Jabalpur News: बकरा-बकरी चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में बकरा-बकरी चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चुराए गए 8 बकरा-बकरी जिनकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है, जप्त की गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी हॉण्डा सिटी कार भी जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में योगेन्द्र यादव निवासी मोहनिया रांझी, अयान अख्तर निवासी मोहरिया हनुमानताल, मोहसिन रजा निवासी मक्का नगर हनुमानताल एवं भूरा उर्फ उमर निवासी पठानी मोहल्ला पनागर शामिल हैं।

घटना 25 अप्रैल की रात की है जब गौतम नगर निवासी हेमंत रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के बाहर बंधे 9 बकरा-बकरी चोरी हो गए हैं। विवेचना के दौरान घटनास्थल के पास एक संदिग्ध कार एमपी 20 सीसी 2100 देखी गई थी, जिसकी जानकारी से आरोपी अयान अख्तर तक पहुंच हुई। पूछताछ में अयान ने बाकी साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया और चोरी के पशुओं को करोंदा खेरी गांव में रखने की जानकारी दी।

पुलिस ने योगेन्द्र, मोहसिन एवं भूरा उर्फ उमर को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर चोरी गए बकरा-बकरी एवं कार को जप्त कर लिया है। आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post