Jabalpur News: गुटखा मांगने पर दुकानदार ने मजदूर पर डाला गर्म दूध, जातिसूचक गालियों के साथ दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर अंतर्गत एक मजदूर के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों का गंभीर मामला सामने आया है। उमाशंकर केरी (उम्र 28 वर्ष), निवासी हृदयनगर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 9 बजे वह गुटखा लेने राजेश काछी की चाय-गुटखा दुकान पर गया था।

उमाशंकर के अनुसार, गुटखा लगाने की बात कहने पर दुकानदार राजेश काछी ने उसे बिना किसी कारण जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राजेश ने गर्म दूध उस पर फेंक दिया, जिससे उमाशंकर के गले में जलने की चोट आई है। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि यदि वह फिर से दुकान पर आया, तो उसे जान से मार देगा।

पुलिस ने उमाशंकर की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post