Jabalpur News: वाहन चेकिंग के दौरान वकील और पुलिस में झड़प, थाने में घंटों चला हंगामा ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज शनिवार माढ़ोताल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान जिला बार एसोसिएशन के सचिव और ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसके बाद बड़ी संख्या में वकील थाने में एकत्रित हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी किसी कार्य से माढ़ोताल थाने के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान वाहन चेकिंग कर रहे स्टाफ ने उन्हें रोका। वाहन चेकिंग को लेकर उपनिरीक्षक बिजेंद्र तिवारी और अधिवक्ता त्रिपाठी के बीच बहसबाजी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाए, जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई।

घटना की खबर मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा अपने सैकड़ों साथी वकीलों के साथ थाने पहुँच गए। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

हंगामे की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी बीबीएस गौठरिया सहित आसपास के थानों का बल माढ़ोताल थाने बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चेकिंग में बाधा पहुँचाने और विवाद को बढ़ाने के लिए अधिवक्ता त्रिपाठी एवं उनके साथियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

सीएसपी बीबीएस गौठरिया का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान वकील और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की और हाथापाई के आरोप लगाए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post