दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में भारत सोनी (60 वर्ष), निवासी शांतिनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हरिभूमि रिछाई में चौकीदारी करता है। 25 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे जब वह घर पर था, मोहल्ले का राजेश कोरी घर के बाहर आया और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगा। मना करने पर राजेश ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर वायें गाल और कान के पास चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।