Jabalpur News: सामुदायिक भवन से हो रही मादक पदार्थों की बिक्री!, भारतीपुर में युवक से मारपीट के बाद बवाल, आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी ओमती भारतीपुर में स्थित सामुदायिक भवन से मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है — ऐसा आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। बुधवार रात इसी भवन में हुई एक घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।

युवक से मारपीट, दो आरोपी फरार

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है। रात करीब 9 बजे जय चौधरी नामक युवक अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसे बिना किसी कारण रोका गया और भवन के अंदर ले जाकर अनिकेत सोनकर और छोटू सोनकर नामक युवकों ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़ित जय चौधरी के परिजनों के अनुसार, घटना के बाद वे रात 9 बजे से लेकर 11 बजे तक बेलबाग थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों को शांत कराया गया। 

सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा, नशे का धंधा चरम पर

स्थानीय निवासियों का कहना है कि छोटी ओमती का यह सामुदायिक भवन शासकीय भूमि पर बना है, लेकिन इस पर अनिकेत सोनकर, छोटू सोनकर सहित अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। आरोप है कि यहां नशे का अड्डा बना हुआ है — जहां से गांजा, शराब और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री की जाती है।

लोगों का कहना है कि अनिकेत सोनकर, छोटू सोनकर सहित अन्य लोगों ने भवन के भीतर अपने वाहन भी खड़े कर रखे हैं और यह जगह अब पूरी तरह से अपराधियों का ठिकाना बन चुकी है।

स्थानीयों के आरोप – पुलिस करती है वसूली

लोगों ने बेलबाग और ओमती थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वर्षों से इस जगह पर अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों से नियमित वसूली करती है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यहां रोजाना शराब और गांजे की बिक्री होती है। सब कुछ पुलिस की जानकारी में है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अगर आम आदमी कुछ कह दे, तो उसी को पकड़ लिया जाता है।”


पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने जय चौधरी के परिजनों की शिकायत पर अनिकेत सोनकर और छोटू सोनकर के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post