दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया की दुनिया में पहचान बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर अब ठगों के निशाने पर हैं। जबलपुर के 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इंस्टाग्राम क्रिएटर अजीम अहमद के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब साइबर ठगों ने उनके अकाउंट पर ‘स्ट्राइक’ और बैन कराने की धमकी देकर करीब 50 लाख रुपए ठग लिए।
अजीम के पास इंस्टाग्राम पर 96 से अधिक पेज हैं, जिन पर 57 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन अकाउंट्स के जरिए वे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, लेंसकार्ट, ब्लिंकिट जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन प्रमोट करते हैं। इसी से उनकी WHOOPY DIGITAL नाम की एड प्रमोशन कंपनी लाखों रुपए की कमाई करती है।
धमकी से लेकर फिरौती तक का जाल
मार्च 2022 में अजीम को एक मेल मिलाआपके पेज पर जो वीडियो है, वह हमारा कंटेंट है। स्ट्राइक मार देंगे तो अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
शुरुआत में उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ किया, लेकिन कुछ ही दिनों में उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर चार स्ट्राइकें पड़ गईं, जिससे वह अस्थायी रूप से बंद हो गया। अकाउंट रिकवर कराने में 10 से 15 लाख रुपए खर्च हो गए।
‘अन-स्ट्राइक’ के लिए मांगे 30 हजार
इसके बाद ठगों ने फेक मेल और कॉल के जरिए कहा कि अगर अकाउंट रिकवर करवाना है तो 25 से 30 हजार रुपए प्रति स्ट्राइक देने होंगे। अजीम ने साइबर सेल में शिकायत की, लेकिन उसी दौरान ठगों का एक और कॉल आया “मैं पूना से बोल रहा हूं, अनस्ट्राइक के पैसे भेजो वरना अकाउंट गायब।”
डर के चलते अजीम ने ठगों को UPI और डॉलर में भुगतान करते हुए अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा दे दिए।
चार से अधिक स्ट्राइक पर खत्म हो जाता है अकाउंट
सायबर ठग जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर चार से अधिक स्ट्राइक पड़ने पर अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट हो जाता है। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर वे कंटेंट क्रिएटर्स को धमकाते हैं और फिरौती मांगते हैं।
जांच अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई
अजीम ने ट्रांजैक्शन के सभी स्क्रीनशॉट और चैट रिकॉर्ड सायबर सेल को सौंप दिए हैं, लेकिन जांच अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। ठगों के लोकेशन बार-बार बदलने से पुलिस भी मुश्किल में है।
अजीम बोले — “हमारा काम प्रमोशन का, चोरी का नहीं”
अजीम कहते हैं हमारा काम एड प्रमोट करना है, चोरी करना नहीं। लेकिन ठग प्रमोशन वीडियो देखकर कहते हैं कि यह उनका कंटेंट है और स्ट्राइक मार देते हैं। अब तो डर लगने लगा है कि कब कौन-सा अकाउंट बंद हो जाए।”
सावधानी ही सुरक्षा
विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अनजान मेल या लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, सभी अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखना चाहिए, और कानूनी सहायता के बिना किसी को भुगतान नहीं करना चाहिए।
.png)

.png)