Bhopal News: युवक ने मां का सिर फोड़ा, डंडे से पीटा, किरायेदार ने बचाकर जान बचाई, आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के छोला मंदिर इलाके में मंगलवार रात एक भयावह घरेलू हिंसा की घटना सामने आई, जिसमें एक बेटे ने अपनी 67 वर्षीय माँ रमा देवी (पत्नी प्रकाशचंद्र सेन) पर डंडे से प्रहार कर उनका सिर फोड़ दिया और कंधे व हाथ पर कई गंभीर वार किए। घायल वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रमा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय सेन उर्फ बंटी शराब के नशे में घर आया और बर्तन फेंकने लगा। जब माँ ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह गुस्से में आ गया और घर में रखे डंडे से उन पर हमला कर दिया। वृद्धा के मुताबिक उन्हें सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

रिहायशी इलाके में हुई मारपीट की आवाज सुनकर वहां मौजूद किरायेदार बीच बचाव के लिए पहुंचे और उन्होंने अजय को घर से बाहर निकालकर घटना के और बढ़ने से रोका। इसके बाद अजय ने धमकी दी कि यदि अगली बार बचाया गया तो जान से मार दूंगा।

घायल रमा देवी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने बुधवार को उनकी बयानों का रिकार्डेशन कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी बेटे की तलाश में है और पड़ोसियों व परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने कहा कि घरेलू हिंसा मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post