Jabalpur News: गढ़ा क्षेत्र में बीच सड़क युवक से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई मारपीट की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। बेसबॉल लिए बदमाशों ने एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी थी। युवक को बचाने की कोशिश करने वाले कपड़ा व्यापारी के साथ भी मारपीट की गई थी। अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है।

जानकारी के अनुसार, आनंद कुंज के पास बाइक सवार बदमाश एक युवक का पीछा करते हुए पहुंचे। जान बचाने के लिए युवक पास की कपड़ों की दुकान में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। उन्होंने बेसबॉल से युवक पर हमला किया और व्यापारी के बीचबचाव करने पर उसे भी पीट दिया। दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कांच की बोतलें फोड़ दीं और युवक को घसीटकर बाहर निकालकर सरेआम पिटाई की।

शोरूम संचालक सुधीर नायक ने बताया कि वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी युवक अंदर आया और उसके पीछे कुछ लोग भी घुस गए। बिना कुछ कहे उन्होंने हमला कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को राहगीरों की मदद से मेडिकल अस्पताल भेजा गया।

व्यापारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रारंभ में पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया। देर रात स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास सिंह पिता विजय सिंह ठाकुर 27 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर, अभय सिंह पिता प्रेम सिंह ठाकुर वर्ष 24 निवासी संजीवनी नगर और हर्ष चक्रवर्ती पिता अनिल चक्रवर्ती 21 वर्ष निवासी संजीवनी नगर शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post