दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई। बेखौफ आरोपी गौरव उर्फ गौरी ठाकुर ने ताबड़तोड़ हमला कर लकी ठाकुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल लकी ठाकुर, निवासी केवट मोहल्ला थाना मदन महल, अपने घर से नारायण नगर गार्डन जा रहा था, तभी गौरव ने उसे रोककर पुरानी रंजिश के चलते गालियां दीं। गालियों से मना करने पर गौरव ने अपने पास रखा चाकू निकालकर लकी पर हमला कर दिया।
घायल युवक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है और इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने लकी ठाकुर के बयान के आधार पर प्राणघातक हमला का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब फरार आरोपी गौरव उर्फ गौरी ठाकुर की तलाश में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur

