दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल में कपिल पटेल (38 वर्ष), निवासी नीमखेड़ा गौर बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बेल्डिंग की दुकान चलाता है। देर रात वह अपने मामा अशोक पटेल के बेटे वैभव पटेल की शादी में शामिल होने कार से माढ़ोताल आया था। कार खड़ी करने के दौरान दो लड़के आए और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए ईंट के टुकड़े से कार का पिछला कांच तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बीच-बचाव करते समय राजेंद्र पटेल के सिर में चोट आई। आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ अक्कू और गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।