Jabalpur News: कर्मचारियों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तोप गाड़ी निर्माणी के समस्त यूनियन और एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में शहीद हुए वीर सपूतों को आज सुबह 9:30 बजे चाय काल के समय निर्माणी की औद्योगिक कैंटीन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।

हिंदुस्तान के लिए हथियार बनाने वाले इन कर्मचारियों में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। सर्वसम्मति से सभी यूनियन और एसोसिएशन द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपने-अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर अमित चंदेल, अजय रजक, उत्तम विश्वास, राजा पांडे, बीरबल सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, रितेश बैन, राजेश कुमार भारती, आशीष विश्वकर्मा, अमरेश, सैकत बनर्जी, कृष्ण कुमार शर्मा, लक्ष्मी पटेल, अभिषेक साहू,  शरद बोरकर, सुजीत, मनीष चौरसिया, किशोर कुमार, रविंद्र कनौजिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post