Jabalpur News: नसीर अहमद ने अरमान बनकर युवती से की शादी; लव जिहाद का आरोप, धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा था दबाव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। गोहलपुर क्षेत्र के रहने वाले नसीर अहमद पर आरोप है कि उसने अरमान सिंह बनकर गोरखपुर की एक युवती से दोस्ती की और फिर शादी कर ली। शादी के बाद उसने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और मना करने पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी।

पीड़िता ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा से शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी नसीर न केवल उसे धमकाता है बल्कि जान से मारने की बात भी कहता है। एएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए गोरखपुर थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर की 31 वर्षीय युवती की मुलाकात 2022 में सोशल मीडिया के जरिए नसीर अहमद से हुई थी। उस समय नसीर ने अपना नाम अरमान सिंह बताया और खुद को प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला बताया था। दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें बढ़ीं, जिसके बाद युवती ने शादी की इच्छा जताई।

शादी की प्रक्रिया के दौरान जब दस्तावेज जमा किए गए, तो युवती को नसीर की सच्चाई का पता चला। सभी पहचान पत्रों में उसका असली नाम “नसीर अहमद” दर्ज था। नसीर ने उसे समझाया कि “धर्म बीच में नहीं आएगा” — जिसके बाद युवती ने विवाह कर लिया।

शादी के बाद, आरोपी ने युवती पर नाम बदलने और इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया तो नसीर और उसके परिवारवालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, भूखा-प्यासा रखा, और अंततः घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले तलाक की अर्जी कोर्ट में दी है। इसके बाद नसीर ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता और नसीर की डेढ़ साल की एक दिव्यांग बेटी है, जो देख नहीं सकती। बच्ची की देखभाल और इलाज की जिम्मेदारी वर्तमान में युवती के माता-पिता निभा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post