दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संपत्ति विवाद के चलते अपने बड़े भाई और भाभी की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी बबलू चौधरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घमापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले 24 अक्टूबर की सुबह उसने अपने ही बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी बबीता चौधरी पर चाकू से 53 वार कर उनकी हत्या कर दी थी।.png)
आरोपी
घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
6 साल के बच्चे ने बताया – “चाचा ने मां को मार डाला”
वारदात के समय दंपती का छोटा बेटा आदर्श (6 वर्ष) घर पर मौजूद था। उसने अपनी आंखों से यह भयावह घटना देखी और घर से भागकर राहगीरों से कहा – “अंकल, मुझे पुलिस के पास ले चलो, चाचा ने मां को मार डाला।” बच्चे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
53 बार किए थे चाकू से वार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बबीता के शरीर पर 23 और संजय पर 33 चाकू के वार थे। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जहां चोट के निशान न हों। पड़ोसियों ने बताया कि वारदात के दौरान संजय बार-बार कह रहे थे – “सब कुछ तेरा है, मुझे मत मार”, लेकिन बबलू ने किसी की नहीं सुनी।
लालच ने तोड़ा परिवार
संजय चौधरी अपने पिता जगनलाल चौधरी और छोटे भाई बबलू के सहारे परिवार चला रहे थे। संजय ने अपने भाई की पढ़ाई करवाई, शादी करवाई और कारखाना भी शुरू किया था। लेकिन कुछ वर्षों से कारखाने और पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने अंततः परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया।
इन्होंने कहा 
संजय चौधरी और बबीता चौधरी
घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि आरोपी बबलू चौधरी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और उसे जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।
