Jabalpur News Update: चलती ट्रेन में मामा ससुर ने दामाद पर किए 30 से ज्यादा वार, 'मौत' ; आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से कूदकर हुआ फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चलती ट्रेन में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। धनबाद-उधना एक्सप्रेस में सवार शिक्षक शैलेंद्र सिंह (35) की उनके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 30 से ज्यादा वार किए। घायल शैलेंद्र को आरपीएफ टीम ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

तलाक की पेशी से लौट रहे थे पति-पत्नी

पुलिस के मुताबिक, मृतक शैलेंद्र सिंह निवासी बनखेड़ी, जिला नरसिंहपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। उनकी पत्नी आरपीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। दोनों के बीच पिछले तीन साल से वैवाहिक विवाद चल रहा था और सतना फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दर्ज था।

सोमवार को कोर्ट में पेशी थी, जहां शैलेंद्र ने तलाक देने से इनकार कर दिया। पेशी के बाद शैलेंद्र, उनकी पत्नी और मामा ससुर गोविंद एक ही ट्रेन से जबलपुर लौट रहे थे।

ट्रेन में हुआ विवाद और 30 से ज्यादा चाकू के वार

जानकारी के अनुसार, ट्रेन के एस-4 कोच में आरोपी गोविंद, शैलेंद्र के पास आकर बैठ गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसे यात्रियों ने शांत कराया। कुछ देर बाद गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच फिर झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से कूदा

हमले के बाद आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से कूद गया और फरार हो गया। जैसे ही ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने घायल शैलेंद्र को खून रोकने के लिए चादर में लपेटा और जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि आरोपी की पहचान गोविंद रघुवंशी के रूप में हुई है। हत्या के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post