Jabalpur Breaking News: जबलपुर के तीन व्यवसायियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

अमित अग्रवाल
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के तीन प्रमुख युवा व्यवसायियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जबलपुर के साहनी टेंट हाउस के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल, और जबाली रेस्टोरेंट व मचान ढाबा के संचालक संदीप सोनी ( मोनू) अपने वाहन से नागपुर जा रहे थे।

कपिल साहनी
बताया जा रहा है कि खवासा बॉर्डर के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार की एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
संदीप सोनी 

हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर से परिजन और परिचित दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post