दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रामपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक नागिन के साथ खतरनाक खिलवाड़ करता दिखाई दे रहा है। युवक कभी नागिन की पूंछ पकड़कर उठाता, तो कभी उसे पानी की बॉटल में भरने का प्रयास करता है।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही लोगों को सड़क पर नागिन दिखाई दी, वे उसे चारों ओर से घेर लेते हैं। तभी एक युवक उसे पकड़ने की कोशिश करने लगता है। नागिन खुद को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागती रही। इस बीच किसी ने उस पर बोरी फेंकी, जिससे डरकर नागिन लोगों की ओर झपट पड़ी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में किसी तरह नागिन को बोरी में भरकर ले जाया गया।
सर्प विशेषज्ञ की चेतावनी
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि वीडियो में दिखा सांप कोबरा प्रजाति का था, जो अत्यंत जहरीला होता है। उन्होंने कहा, “युवक की किस्मत अच्छी थी कि नागिन ने डसा नहीं, वरना जान भी जा सकती थी।”
दुबे के अनुसार, मौसम में बदलाव के चलते सांप अब खुले क्षेत्रों में निकल रहे हैं। कोबरा तब तक हमला नहीं करता, जब तक उसे खतरा महसूस न हो। लेकिन अगर छेड़ा जाए तो वह आत्मरक्षा में हमला करता है।
जानिए कितना खतरनाक है कोबरा का जहर
कोबरा के डसने के बाद उसका न्यूरोटॉक्सिन जहर शरीर के तंत्रिका तंत्र को तेजी से प्रभावित करता है। इसके असर से व्यक्ति को चक्कर आना, बेहोशी, सांस लेने में कठिनाई और लकवा तक हो सकता है।
यदि समय पर इलाज न मिले तो 30 मिनट के भीतर मौत भी संभव है।
वन विभाग करेगा कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों ने अपील की है कि लोग सांपों के साथ इस तरह का खिलवाड़ न करें, क्योंकि यह न सिर्फ जानलेवा हो सकता है बल्कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है।


